नीतीश कुमार फिर बनाई नौवीं बार सरकार।

नीतीश कुमार ने फिर बनाई सरकार। उन्हने नौबी बार बिहार का सीएम का सपथ ग्रहण किया है। भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार ने नौवी बार मुख्या मंत्री का सपथ ग्रहण कर इतिहास रच दिया है।

बिहार में यह काफी सालों से देखने को मिलती आ रही है। यह कोइ नई बात नहीं है।
नीतीश कुमार 17 महीनों के बाद फिर से NDA मे सामिल हो रहे है। अगर देखा जाए तो नीतीश जी इसे पहले भी एनडीए के कार्यकर्ता रह चुके हैं। बीच में उनका मन बदल के कारण दल भी बदल दिए थे। वे RJD ओर कांग्रेस के समर्थन में बिहार का सीएम बने थे।
आप यह कह सकते हैं कि सायद 2024 इलेक्शन को देख ते हुए नीतीश जी ने अपना बदल दिए और बदल कर फिर से 17 महीनों बाद एनडीए में सामिल हो गए है। रविवार सुबह वे राष्ट्रभावन में अपना रिजाइन दाखिल करदिए थे और बीजेपी का समर्थन से फिर से उनको बिहार का सीएम बना दिया गया है। इसी को लेकर इंटरव्यू में पूछा गया था और इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि:
“जहां थे वहीं आ गए अब कहीं नहीं जाऊंगा”।

Nitish Kumar CM Bihar
नितीश कुमार सीएम बिहार

नीतीश कुमार बने बिहार के नौवीं और मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो डिप्टी मुख्यमंत्री और छह मंत्रियां का शपथ ग्रहण हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाडा शपथ ग्रहण सभा में नजर आए। जैसे ही नीतीश कुमार ने आरजेडी दल से इस्तीफा लिया तभी से बिहार राजनीति में उथल-पुथल मचा हुआ है। किसी को उम्मीद ही नहीं था कि नीतीश कुमार आरजेडी छोड़कर एनडीए में ऑफिस जा सकते हैं। और इसी को देखते हुए फिलहाल तेजस्वी यादव और लालू यादव हक्का-बक्का रह गए।
सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए।

इस बदलाव को देखते हुए कांग्रेस के एक अध्यक्ष ने कहा ने कि यह हमें पता था यह खबर डिप्टी सीएम से हमें मिल चुका था इससे पहले। आपको आपको बता दें कि नीतीश कुमार जो है वह इंडी एलाइंस गठबंधन के एक प्रमुख दावेदार रहे हैं जिसके बदौलत इंडी एलाइंस गठबंधन का उजागर हुआ था। उनका इस गठबंधन को छोड़ने के बाद ही इस गठबंधन का स्थिति फिलहाल मजबूत नजर नहीं आ रही। क्योंकि जब नीतीश कुमार इस गठबंधन का हिस्से थे तब यह कहा जाता था कि अगला प्रधानमंत्री के दावेदार नीतीश कुमार हैं नीतीश। हालांकि ऐसे कुछ देखने को मिला नहीं क्योंकि नीतीश कुमार ने खुद एनडीए यानी कि बीजेपी ज्वाइन कर लिए।

नौवीं बार मुख्य मंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहे हैं। “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

नितीश जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।

मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी”।

नीतीश कुमार पीएम मोदी का इस बधाई को स्वीकार करते हुए कह:
“मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है। केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी”।

तेजस्वी यादव नीतीश को लेकर आग बबूला हो चुके हैं। और इसी के साथ-साथ काफी कुछ कहते हुए नजर आए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ कहा है कि “मैं जो कहता हूं वह करता हूं जनता हमारे साथ फिर से सरकार बनाते हैं”।

तेजस्वी यादव का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनका वीडियो पूरा देख सकते हैं।
Vedio लिंक:https://twitter.com/congressarmy004/status/1751604105624293810?t=nNr2N6DgAxAu4ZK7QTyEsg&s=19

इस्तीफा के बाद के वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

1 thought on “नीतीश कुमार फिर बनाई नौवीं बार सरकार।”

  1. Hi there

    My name is Diana Rossenga and I represent Musgrave Group, Ireland’s largest wholesaler. We’re always on the lookout for fresh opportunities that can help expand our offerings while promoting quality products from other companies around the globe.

    We find your product line quite impressive and believe it aligns perfectly with our business model.

    I’ve been trying to locate your export department with no luck yet. Can you pass this message to your CEO or Export dep.

    Mrs Diana Rossenga

    Musgrave Group
    Cork,
    Ireland

    Email: bookings@musgraveimports.com

    Reply

Leave a Comment