शिवम दुबे का क्रिकेट करियर खत्म..?
शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक एहम खिलाडी है। शिवम दुबे खास कर अपना लम्बा छक्के के लिए जाना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से काफी बार इस तरह लम्बा छक्के लगाकर मैच में चेन्नई को वापसी दिलाई है। आईपीएल मैच के दौरान शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक का चाहिए स्टार है। हाल ही में खेला गया World Cup का भी हिस्सा रह था। शिवम दुबे को लेकर कुछ X (Tweeter) यूजर्स शिवम दुबे को भारतीय क्रिकेट टीम से प्रतिबंध (Ban) करने कि मांग कर रहे हैं।
यह सब होने के पीछे उनका पत्नी अंजुम दुबे की एक इंस्टाग्राम स्टोरी है। आपका जानकारी हेतु बता दे कि अंजुम दुबे एक मुस्लिम लड़की है। दरहसल अंजुम ने एक बीजेपी लीडर नाजिया इलाही खान को निशाना शादते हुए अपना इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा
“नबी के शान पर गुस्ताकी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है, और अगर आपके ईमान ज़िंदा है तो रिपोस्ट करके मेरे साथ लिखिए #arrestnaziaelahikhan,”
फिर समर्थन मांगते हुए लिखी है कि
“सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया इलाही खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ़ बोलते बोलते अब ये हमारे आका (उर्दू भाषा में कुछ संकेत देते हुए) के बारे में बेहूदा बाते कर रही है “।
इसका पलटवार जवाब देते हुए बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान ने X पर ट्वीट करते हुए लिखी है
“Ohh madam you married to a Hindu and according to Islam, Sharia you are not part of Islam now Anjum Dubey,Wife of Indian Cricketer and CSK player Shivam Dubey” Shivam Dubey को टैग करते हुए आगे लिख ते हैं
“You are posting a provocative,false,fabricated story encouraging violence against me. जय शाह को टैग करते हुए आगे लिखते हैं Jay Shah keep an eye on this player. As because this fabricated narrative are spreading from Telengana under Rahul Gandhi instructions and this lady may be part of Congress”. साथ में BCCI,Delhi Police और UP CM योगी आदित्यनाथ जी को भी टैग की हुई है।
आपको क्या लगता इसका ऊपर जांच होना चाहिए और नही?
क्या बीसीसीआई इसके आधार पर शिवम दुबे को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?
आपको क्या लगता आपका राय जरूर सजा करें।
Fact check के लिए आप Tweeter account @naziaelahikhan visit कर सकते हैं।